बिहार के 3 IAS अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग में किया गया प्रतिनियुक्त, कोरोना संकट को लेकर सरकार ने लिया फैसला

बिहार के 3 IAS अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग में किया गया प्रतिनियुक्त, कोरोना संकट को लेकर सरकार ने लिया फैसला

PATNA: बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. जिससे कोरोना से लड़ाई लड़ने में सभी रणनीति बना सके. इसको लेकर आज तीन आईएएस अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया है. 

तीनों आईएएस अधिकारी दूसरे विभाग का काम देख रहे थे. प्रतिनियुक्त होने वाले अधिकारियों में संजय कुमार सिंह,राजीव रौशन और राज कुमार शामिल हैं.

 बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य परियोजना निर्देशकऔर विशेष कार्य पदाधिकारी आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त जिम्मेवारी देख रहे संजय कुमार सिंह अब स्वास्थ्य विभाग  देखेंगे. ग्रामीण विभाग में अपर सचिव और हरियाली मिशन का अतिरिक्त प्रभार देख रहे राजीव रौशन भी स्वास्थ्य विभाग में काम देखेंगे. समाज कल्याण विभाग के निदेशक राज कुमार भी नई जिम्मेवारी देखेंगे. इसके साथ साथ सभी अधिकारी वर्तमान में मिले प्रभारों का भी काम काम देखेंगे.