बिहार के 2000 डाक कर्मचारी बिना अटेंडेंस लगाए उठा रहे थे सैलरी, होगी कार्रवाई

बिहार के 2000 डाक कर्मचारी बिना अटेंडेंस लगाए उठा रहे थे सैलरी, होगी कार्रवाई

PATNA : बिहार डाक विभाग ने करीब दो हजार कर्मचारियों को शॉकोज नोटिस भेजा है. ये सभी कर्मचारी अटेंडेंस लगाए अपना सैलरी उठा रहे थे. डाक विभाग में तैनात कर्मचारियों को ऑनलाइन अटेंडेंस लगाना बनाने का निर्देश दिया. लेकिन कई अधिकारी ऐसे हैं, जो अटेंडेंस नहीं बना रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे हैं, जो ग्रामीण इलाकों में अपनी ड्यूटी समय से नहीं करते हैं. 


दरअसल, बिहार पोस्टल सर्कल के वित्तीय सेवा प्रभाग के द्वारा आंतरिक मूल्यांकन कराया गया. इसमें जानकारी सामने आई कि 2,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने डाक विभाग के आधिकारिक नेटवर्क पर लॉग इन नहीं किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1086 डाकघर चालू नहीं पाए गए. अब ऐसे अधिकारीयों के खिलाफ संभाग प्रमुखों ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 


बता दें कि राज्य के डाकघरों में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम 2018 के तहत डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था लागू की गई थी. हालांकि कर्मचारी इस व्यवस्था को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. हजारों कर्मचारी अब भी मैनुअली काम कर रहे हैं. जिससे विभाग को यह जानने में परेशानी होती है कि क्या वे वाकई काम कर रहे हैं या नहीं. अब सर्कल ऑफिसर ने सभी संभागीय कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि जो कर्मचारी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं, उन्हें शॉकोज नोटिस भेजा जाए.