1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jan 2021 02:42:11 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार के 20 आईपीएस अफसरों को सरकार ने प्रोन्नति दी है. प्रोमोशन की लिस्ट में कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं. बिहार गृह विभाग की ओर से भारतीय पुलिस सेवा के इन अफसरों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में प्रोमोशन पाने वाले सभी अफसरों की पूरी लिस्ट दी हुई है.
बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के 20 अफसरों को प्रोन्नति मिली है. बिहार सरकार की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार इस लिस्ट में कई जिलों के एसपी भी हैं, जिन्हें प्रोमोशन मिला है. बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार से लेकर आईपीएस दिलनवाज अहमद भी इस लिस्ट में हैं, जिनका हाल ही में कैमूर से तबलदा हुआ है.
बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन सभी अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक ग्रेड के वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. इस लिस्ट में साल 2012 और 2018 बैच के अधिकारी शामिल हैं.
