PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. सरकार ने 22 IPS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. बिहार के दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट कर इन्हें आईजी बनाया गया है. सरकार की ओर से इनके प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे प्रोमोशन की पूरी लिस्ट दी हुई है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार कैडर के 2001 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी शालीन और 1998 बैच के सीनियर अफसर अमृत राज को आईजी और इनके समकक्ष लेवल पर प्रोन्नति मिली है. इन दोनों अधिकारियों के अलावा केंद्र सरकार ने विभिन्न कैडर के 20 अन्य अधिकारियों को भी प्रोमोशन दिया है.
गौरतलब हो कि अप्रैल 2017 में गृह मंत्रालय के निर्णय के बाद राज्य सरकार ने सेंट्रल रेंज (पटना) के डीआईजी शालीन को विरमित कर दिया था. तब से वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. 5 वर्षों तक वे एनएसजी (नई दिल्ली) में डीआईजी की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. आपको बता दें कि 2001 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अफसर शालीन वर्ष 2008 से 2014 तक प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ता एसपीजी में रह चुके हैं. इस दौरान वे दो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (पूर्व) पीएम नरेंद्र मोदी के आंतरिक सुरक्षा घेरे के इंचार्ज थे. उन्हें एसपीजी के तेजतर्रार अधिकारियों में गिना जाता था.
आपको याद हो कि आईपीएस अफसर शालिन की पहचान पटना की ट्रैफिक अभियान को दुरुस्त करने वाले अधिकारी के रूप में भी होती थी. राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालते हुए उन्होंने सड़कों पर पुलिसिया घेराबंदी कर लहरिया बाइकर्स को खदेड़ा तो बिना हेलमेट बाइक ड्राइविंग पर रोक लगाया था.