बिहार के 2 DSP पर कार्रवाई, गृह विभाग ने कसा शिकंजा, जांच में भारी गड़बड़ी का आरोप

बिहार के 2 DSP पर कार्रवाई, गृह विभाग ने कसा शिकंजा, जांच में भारी गड़बड़ी का आरोप

PATNA : बिहार के 2 डीएसपी पर गृह विभाग ने शिकंजा कसा है. काम में लापरवाही और जांच में गड़बड़ी को लेकर बिहार सरकार ने यह कार्रवाई शुरू की है. गृह विभाग की ओर जारी आदेश के मुताबिक आरा के तत्कालीन डीएसपी और पूर्णिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार और नरकटियागंज के तत्कालीन डीएसपी अमन कुमार पर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आदेश दिया गया है. 


बिहार के दो डीएसपी पर विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है. आरा के तत्कालीन डीएसपी और पूर्णिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार और नरकटियागंज के तत्कालीन डीएसपी अमन कुमार एवं एसटीएफ के उपाधीक्षक के खिलाफ गृह विभाग ने कार्रवाई शुरू की है. पूर्णिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार पर आरा एसडीपीओ रहते हुए जांच में गंभीर गड़बड़ी करने का आरोप है. यही नहीं, पंकज के खिलाफ कई अन्य कांडों में गंभीर लापरवाही बरतने का मामला भी सामने आया है. विभाग ने पहले बचाव अभिकथन की मांग की थी, उसके बाद उन्होंने अपना लिखित बचाव पक्ष समर्पित किया, जिसे विभाग ने अस्वीकार कर दिया है. अब पंकज के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है.


आरा के तत्कालीन डीएसपी पंकज कुमार के ऊपर आरोप है कि आरा में पोस्टिंग की तिथि 2 मई 2018 को जांच के लिए 1206 विशेष प्रतिवेदित और 546 अविशेष प्रतिवेदित यानी कि 1752 कांड लंबित थे जबकि एक साल बाद 1 मई 2019 को 1262 विशेष प्रतिवेदित और 566 अविशेष प्रतिवेदित यानी कि 1828 कांड लंबित पाए गए.


आरा में रहते हुए लूट के 13 प्रतिवेदित कांड में मात्र 8 में उद्भेदन और 9 में बरामदगी, चोरी के 165 प्रतिवेदित कांड में 27 में उद्भेदन एवं 11 में बरामदगी की गई, जो कि संतोषप्रद नहीं है. पंकज कुमार से अपना लिखित बचाव पक्ष समर्पित किया, जिसे विभाग ने अस्वीकार कर दिया है. पंकज के खिलाफ कई अन्य कांडों में गंभीर लापरवाही बरतने का मामला भी सामने आया है.


इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने को लेकर मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी गणेश कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.