बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी

बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी

PATNA : बिहार के कई हिस्सों में बीती रात से मुसलाधार बारिश हो रही है. राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में कई हिस्सों से अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, गया शामिल हैं. 


मौसम विभाग ने इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी किया है कि यहां अगले कुछ घंटों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. 


पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा के दबाव की वजह से 27 जून तक सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में 20 से 40 MM तक बारिश होगी. साथ ही इन इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. 


मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का प्रभाव कम हो गया है, लेकिन मौसमी सिस्टम ऐसा एक्टिव हुआ है जिसे दक्षिण बिहार में गरज एवं वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के जिलों में लोगों को 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है. बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, बांका, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़ियों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली काे लेकर चेतावनी दी है.