1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 21 May 2022 01:30:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: खबर राजधानी पटना से है, जहां संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बाईपास थाना इलाके के बाहरी बेगमपुर स्थित रघुनाथ हिंदू हाई स्कूल के पास की है। हत्या का आरोप उस युवती पर लगा है जिसके कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक की पहचान पटना सिटी के सरदारा रामधनी रोड निवासी देवा कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि देवा शुक्रवार को घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा। जानकारी के मुताबिक मृतक देवा बाहरी बेगमपुर इलाके में रहने वाली एक लड़की से अक्सर मिलता था। शनिवार को लड़की के कमरे से ही उसका शव बरामद हुआ। परिजनों ने देवा की दोस्त पर हत्या कराने का आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस की मानें तो उन्हें यह जानकारी दी गई थी कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ जारी है। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।