ब्रेकिंग न्यूज़

छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी।

बिहार: कमरे में सो रहे शख्स की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने गला रेतकर ले ली जान

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 02 Dec 2022 03:44:19 PM IST

बिहार: कमरे में सो रहे शख्स की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने गला रेतकर ले ली जान

- फ़ोटो

BEGUSARAI: खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक की गला रेतकर बेरहम से हत्या कर दी। परिजनों को घटना की जानकारी शुक्रवार को तब हुई जब वे सुबह युवक को जगाने उसके कमरे में पहुंचे। कमरे के भीतर का नजारा देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत-दो स्थित वार्ड संख्या 9 की है।


मृतक शख्स की पहचान दिनेश महतो का 19 वर्षीय बेटे छोटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक छोटू कुमार गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। इसी बीच अपराधी उसके कमरे में घुस गए और चाकू से गला रेतकर छोटू की बेरहमी से हत्या कर दी, हालांकि परिजनों को इस घटना की भनक तक नहीं लग सकी। शुक्रवार की सुबह जब छोटू देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे उठाने के लिए कमरे में पहुंचे। कमरे के अंदर का नजारा देखकर परिजन हैरान रह गए।


छोटू की खून से लथपथ लाश कमरे में देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बावजूद पुलिस कई घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचे तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।