ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

बिहार के इस गांव से हार गया है कोरोना: खुद लगाया लॉकडाउन, शादी से लेकर सारे समारोह बंद, बिना जांच एंट्री नहीं, एक भी संक्रमित नहीं हुआ

1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 May 2021 06:24:56 AM IST

बिहार के इस गांव से हार गया है कोरोना: खुद लगाया लॉकडाउन, शादी से लेकर सारे समारोह बंद, बिना जांच एंट्री नहीं, एक भी संक्रमित नहीं हुआ

- फ़ोटो

SUPAUL : कोरोना से जब पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है तब बिहार के एक गांव के लोगों ने मिसाल कायम कर दी है. इस गांव में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है. और इसका सारा योगदान ग्रामीणों को ही जाता है. ग्रामीणों ने खुद ही गांव में लॉकडाउन लगा दिया है. शादी-ब्याह से लेकर मुंडन तक बंद है. बाहरी व्यक्ति के एंट्री पर रोक है. युवाओं की टोली गांव को कोरोना से बचाने के लिए 24 घंटे निगरानी कर रही है. 


अब तक कोरोना की एंट्री नहीं

ये गांव है सुपौल के पिपरा प्रखंड का कटैया रही गांव. कोरोना की दूसरी लहर कहर बन कर बरस रही है लेकिन इस गांव में अब तक कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ. कोरोना की पहली लहर के दौरान ही इस गांव के लोगों ने खुद को बचाने के लिए स्वयं नियम कायदे बनाये थे. उसका लगातार पालन हो रहा है. लिहाजा पहली लहर से लेकर दूसरी लहर तक एक भी आदमी संक्रमित नहीं हुआ. 

गांव के लोगों की जागरूकता देखकर प्रशासन भी हैरान है. जिला प्रशासन ने एक सप्ताह पहले इस गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में जांच कैंप लगाकर लोगों की कोरोना टेस्टिंग की. लगभग 150 लोगों ने सैंपल दिया. एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला. उसके बाद चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी भी इस गांव के लोगों के मुरीद हो गये. 


ग्रामीणों का सख्त लॉकडाउन, सारे सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक

एक हजार से ज्यादा की आबादी वाले इस गांव में ग्रामीणों ने आपस में बैठकर सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया. गांव के सभी लोगों को ये समझाया गया कि इस समय शादी-ब्याह से लेकर मुंडन औऱ उपनयन जैसा कोई आय़ोजन करना खतरनाक है. लिहाजा सभी लोगों ने अपने घऱ के समारोह टाल दिये. अगर कोई ऐसा कार्यक्रम करना जरूरी है जिसे टाला नहीं जा सकता तो उसमें गांव से बाहर के लोगों को नहीं बुलाया जाता. गांव के लोगों को ही कोरोना गाइडलाइंस के तहत शामिल होने की मंजूरी है.


बिना जांच एंट्री नहीं

गांव की आबादी लगभग एक हजार है. रोजी रोटी के लिए कई लोग दूसरे राज्य में गये हैं. लेकिन अगर कोई गांव से बाहर है तो उसे मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानी पर हर हाल में अमल करने की नसीहत देकर भेजा जाता है. बाहर से गांव लौटने वाले हर व्यक्ति को गांव में प्रवेश की अनुमति तभी मिलती है जब वह कोरोना टेस्ट करा ले. कोरोना टेस्ट निगेटिव होने की रिपोर्ट लेकर आने वाले को ही गांव में घुसने की इजाजत है. 


24 घंटे होती है निगरानी

गांव में लगाये गये स्वतः लॉकडाउन का सही तरीके से पालन हो इसे सुनिश्चित कराने का जिम्मा गांव के युवकों ने लिया है. युवकों ने टोली बनायी है जो 24 घंटे गांव की निगरानी करती है. युवकों की टोली गांव के लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करती है. अगर किसी के पास मास्क के पैसे नहीं हैं तो उसे मास्क दिया जाता है. ग्रामीण अपने खर्च पर समय समय पर गांव को सेनेटाइज भी कर रहे हैं. नतीजा ये है कि गांव अब तक कोरोना से पूरी तरह महफूज है.