AURNGABAD : बिहार के औरंगाबाद लोकसभा सीट पर आज पहले चरण के तहत मतदान जारी है। यहां वर्तमान सांसद सुशील सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में अभय कुशवाहा और एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह मैदान में हैं। यहां सुबह 11 बजे तक 15.04 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। इसके बाबजूद इस लोकसभा सीट से एक रोचक जानकारी निकल कर सामने आ रही है। यहां एक बूथ पर सुबह मतदान शुरू होने के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी मात्र तीन मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिससे यहां तीन घंटे में केवल तीन वोट ही पड़े हैं।
मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद लोकसभा के नेहुटा गांव स्थित बूथ संख्या- 97 पर मात्र तीन वोट ही कास्ट हो पाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विकास से यह गांव काफी दूर है। इतना ही नहीं, आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाबजूद यह इलाका मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। ऐसे में पोलिंग बूथ दूर होने और आवागमन की सुविधा के अभाव में लोग मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
वहीं, इस मतदान केंद्र पर वोटरों की संख्या की बात करें तो यहां कुल 944 वोटर हैं। जिनमे 524 पुरुष और 420 महिला वोटर शामिल हैं। इसके बाद भी लोग मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच रहे और यहां मतदान को लेकर लोगों में उत्साह भी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अब समस्या यह है कि इस पर चुनाव आयोग आगे क्या निर्णय लेता है।
उधर, इस पूरे मामले में मतदान करवाने मतदान अधिकारियों से जब संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि मुझे इस संदर्भ में कोई विशेष जानकारी नहीं है। फिलहाल हमने अपने वरीय अधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाया दिया है। लिहाजा वह जो भी निर्णय लेंगे, उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल तीन घंटे बीत जाने के बाद यहां मात्र तीन लोगों ने ही मतदान किया है।