चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले VIP के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, मुकेश सहनी पर पैसे लेकर टिकट बेंचने का आरोप
1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Oct 2021 02:20:16 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व० रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर बक्सर स्थित लोजपा ( रामविलास) के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि रामविलास पासवान शोषित, पीड़ित और गरीबों के नेता थे.
बक्सर जिला मुख्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डुमराँव विधान सभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्व रामविलास पासवान जी का भारत की संसदीय राजनीत का बावन 52 वर्षो की बेदाग छवि रही. वह भारत की राजनीति मे एक ईमानदार चेहरा थे. जिस विभाग को संभाला उसको चमका दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि रामविलास पासवान ने भारत के छः छः प्रधानमंत्री के साथ काम किया. यह भी एक देश के लिए इतिहास रहा है. कल्याण विभाग, रेल विभाग, इस्पात विभाग, कोयला विभाग, संचार विभाग चाहे खाध आपूर्ति विभाग सभी विभागो को बिकास की उचाईयो पर पहुचाने का काम किए. स्व रामविलास पासवान जी की छवि देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है. साथ ही देश के सभी जाति और धर्मो मे स्व रामविलास पासवान जी की लोकप्रियता हैं.
पुण्यतिथी और श्रद्धांजली सभा के अवसर पर जिले सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. जिला लोजपा ( रामविलास) कार्यालय मे श्रद्धांजली सभा का संचालन शिवकुमार पासवान ने किया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओ ने स्व रामविलास पासवान जी के तैल चित्र पर पुष्प के साथ दीप और धूप के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने श्रद्धांजली सभा में पांच सूत्री प्रस्ताव पारित किया. यह निर्णय हुआ की यह प्रस्ताव भारत के महामहिम राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा.
1. स्व रामविलास पासवान जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
2. स्व रामविलास पासवान जी के नाम से ट्रेन चलाई जाए।
3. हाजीपुर के सांसद होने कारण ,हाजीपुर जोनल कार्यालय के सामने आदम कद प्रतिमा लगाई जाए।
4. बिहार के सर्वमान्य नेता थे ,उनकी आदम कद प्रतिमा पटना मे लगाई जाए।
5. 12 जनपथ नई दिल्ली आवास को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए।