SASARAM : रोहतास में एक अंचलाधिकारी द्वारा महिला सरपंच के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। दुर्व्यवहार से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक अंचलाधिकारी महिला सरपंच को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है।
जानकारी के मुताबिकडेहरी ऑन सोन अनुमंडल के नौहट्टा प्रखंड स्थित उल्ली बनाही पंचायत की सरपंच के साथ अंचलाधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया है। मामले के सामने आने के बाद जिला पदाधिकारी ने जांच के लिए टीम गठन किया है। बताया जा रहा है कि पंचायत की सरपंच पुष्पांजलि कुमारी के ससुर और दादा ससुर के नाम दो दशक पूर्व आवास निर्माण के लिए कर्मडीहा गांव में भूमि बंदोबस्त किया गया है, जो आज भी इनके कब्जे में है।
गांव के ही कुछ लोग इस भूमि पर कब्जा कर बंदोबस्त कराना चाहते हैं। इसी विवाद को सुलझाने के लिए अंचलाधिकारी राम प्रवेश राम घटना स्थल पर पहुंचे थे। इसी महिला सरपंच की बातों से अंचलाधिकारी भड़क गए और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। फर्स्ट बिहार-झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। महिला सरपंच ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला सरपंच का मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस बात की जानकारी जैसे ही डीएम को लगी। डीएम ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया। अंचलाधिकारी के इस रवैए से ग्रामीणों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों में गहरा आक्रोश है। वहीं महिला सरपंच ने न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।