बिहार : जेल AIG के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई

बिहार : जेल AIG के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां विशेष निगरानी इकाई की टीम जेल AIG के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। जेल के AIG रूपक कुमार के पटना स्थित आवास और ऑफिस पर निगरानी की टीम तलाशी ले रही है। AIG रूपक कुमार के खिलाफ 10 अप्रैल को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद SVU ने यह कार्रवाई की है।


जानकारी के मुताबिक काली कमाई को लेकर सहायक जेल महानिरीक्षक काफी दिनों से चर्चा में थे। आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होने के बाद निगरानी को काली कमाई के सबूत मिले हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी में टीम ने काफी कैश बरामद किया है जिसकी गिनती चल रही है। 


जमीन के कागजात और आभूषण भी मिलने की बात कही जा रही है हालांकि आधिकारिक तौर पर इस संबंध में निगरानी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि सर्च ऑपरेशन के दौरान SVU की टीम ने उनके घर और ऑफिस का पूरा एरिया सील कर दिया है। किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है। विशेष निगरानी इकाई की टीम सघन जांच करने में जुटी है।