DESK: बक्सर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आया है। जालसाज ब्रांच मैनेजर रविशंकर कुमार को पटना स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। उन पर सैकड़ों ग्राहकों के बैंक अकाउंट में हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगा है। कई बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपये की निकासी उनके द्वारा की गयी और रकम को रिश्तेदारों और खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया।
बक्सर के आशा पडरी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर रविशंकर को आज उनके पटना स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिसिया पूछताछ के क्रम में उसने कई खुलासे किए। पुलिस ने आशंका जतायी कि आरोपी बैंक मैनेजर के साथ-साथ दूसरे बैंक के कर्मी भी इस जालसाजी में शामिल हो सकते हैं। अब तक जो जानकारी मिली उसके अनुसार करीब 120 खाताधारकों का पैसा बैंक मैनेजर ने रिश्तेदारों और खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया।
मामला सामने आने के बाद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भभुआ के रीजनल मैनेजर विकास भगत ने सिमरी थाने में बैंक मैनेजर रवि शंकर कुमार, उनके पिता उमेश सिंह, पत्नी आरती देवी और भाई रवि रंजन कुमार के खिलाफ एक करोड़ 9 लाख के गबन का मामला दर्ज कराया। ब्रांच मैनेजर पर यह आरोप है कि उसने अपने पिता, पत्नी और भाई के खातों में करोड़ों की राशि आरटीजीएस के जरिए भेजा। यह पैसा बैंक के ग्राहकों के खाते से ट्रांसफर किया गया जो एक बहुत बड़ा अपराध है। उन पर गबन का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पटना स्थित आवास से उन्हें धड़ दबोचा।