BHAGALPUR : इंटरमीडियट परीक्षा में वायरल क्वेश्चन पेपर और आंसर सीट की अफवाहों का सिलसिला जारी है। परीक्षा के दूसरे दिन भी भागलपुर में क्वेश्चन पेपर औऱ आंसर सीट की अफवाह उड़ी लेकिन सारे फर्जी निकले। आज पहली पाली में केमेस्ट्री तो दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई।
भागलपुर में दूसरे दिन भी पहली पाली की परीक्षा के दो घंटे पहले केमेस्ट्री का क्वेश्चन पेपर और आंसर सीट वायरल हो गया। परीक्षा केन्द्रों के आसपास परीक्षार्थी मोबाइल पर प्रश्न और उत्तर देखते और चर्चा करते नजर आए। वहीं दूसरी पाली में का प्रश्न भी वायरल हुआ। हालांकि परीक्षा के बाद मिलान करने पर सभी वायरल प्रश्नपत्र और उत्तर फर्जी निकले।
परीक्षा के दूसरे दिन जिले के एसएम कॉलेज से एक छात्रा को चिट के साथ पकड़ी गयी। उसे एक्सपेल्ड कर दिया गया। हालांकि अन्य किसी केन्द्र से कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया। दोनों पालियों में 32 हजार 376 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 988 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।