बिहार : इलाज के लिए PMCH आए थे चार कैदी, पुलिस को चकमा देकर एक हो गया फरार, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Apr 2022 02:09:30 PM IST

बिहार : इलाज के लिए PMCH आए थे चार कैदी, पुलिस को चकमा देकर एक हो गया फरार, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक कैदी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पटना के बेऊर केंद्रीय कारा से पुलिस अभिरक्षा में में चार कैदियों को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था। इसी दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर एक कैदी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद साथ आए पुलिसकर्मियों की हालत पतली हो गई है।


पीएमसीएच से कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस पीएमसीएच इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने फरार कैदी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।