बिहार: होने वाली भाभी के साथ देवर ने किया रेप, विरोध किया तो हत्या कर शव को नमक में गलाया

बिहार: होने वाली भाभी के साथ देवर ने किया रेप, विरोध किया तो हत्या कर शव को नमक में गलाया

PATNA: बिहार में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी होने वाली भाभी के साथ न सिर्फ रेप किया बल्कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को घटनास्थल से 50 किलोमिटर दूर ले जाकर दफना दिया। पूरा मामला अरवल जिले से जुड़ा है। आरोपी ने पहले लड़की को मिलने के लिए अरवल बाजार बुलाया और उसे जहानाबाद लेकर चला गया। जहानाबाद में एक होटल में आरोपी लड़के ने अपनी होने वाली भाभी के साथ रेप किया और बाद में उसके शव को पटना के जानीपुर में लाकर दफन कर दिया।


दरअसल, अरवल के दिवावरपुर गांव निवासी गिरफ्तार विजेंद्र कुमार के बड़े भाई की शादी फरवरी महीने में तय हुई थी। शादी तय होने के बाद आरोपी विजेंद्र अपनी होने वाली भाभी से फोन पर बातें किया करता था। सब कुछ तय होने के बावजूद अचानक लड़के वाले शादी करने में आनाकानी करने लगे। इसी बीच बीते 16 नवंबर को आरोपी विजेंद्र नो फोन कर अपनी होने वाली भाभी को अरवल बाजार में मिलने के लिए बुलाया, इसके बाद लड़की अचानक लापता हो गई।


लड़की के लापता होने के बाद परिजनों ने 25 नवंबर को अरवल थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जब शक के आधार पर लड़की के होने वाले देवर विजेंद्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने सारी सच्चाई बयां कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि अरवल बाजार से वह लड़की को लेकर जहानाबाद के एक होटल में गया और वहां उसके साथ रेप किया। लड़की ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।


रेप और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जहानाबाद से लड़की का शव लेकर 50 किलोमिटर दूर पटना के जानीपुर के गाजाचक गांव पहुंचा और शव को जमीन में दफना दिया। शव को दफन करने के बाद आरोपी ने शव को गलाने के लिए उसके ऊपर 10 किलो नमक लाकर छिड़क दिया। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस की टीम पटना के जानीपुर पहुंची और जमीन खोदकर शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।