1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Jan 2021 10:38:56 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार होमगार्ड के जवान अपने ड्रेस को लेकर और स्मार्ट होंगे. अब जवान ब्रांडेड कंपनी की वर्दी पहनेंगे. इसको लेकर बड़ी संख्या में कंपनी को वर्दी को लेकर ऑर्डर दिया गया है. खरीद के लिए मोंटे कार्लो कंपनी को ऑर्डर दिया गया है.
1500 रुपए करना होगा खर्च
यह फैसला होमगार्ड जवानों को ड्रेस में एक एक समानता लाने के लिए किया गया है. होमगार्ड जवानों को नई ब्रांडेड वर्दी लेने के लिए उनको अपने भत्ते से 1500 रुपये खर्च करने होंगे.
बिहार में 56 हजार जवान
बिहार में होमगार्ड के 56 हजार जवान हैं. जवानों को 2 साल में 10 हजार रुपए ड्रेस भत्ता के रुप में दस हजार रुपए की राशि मिलती है. कुछ जवान ड्रेस खरीदते हैं तो कुछ नहीं खरीदते हैं. अलग-अलग जगह से वर्दी की खरीदारी के कारण रंग और गुणवत्ता अलग-अलग हो जाती है. जिससे होमगार्ड के जवानों में एकरूपता नहीं आ पाती. नई व्यवस्था का उद्देश्य है कि सभी जवान एक तरह की वर्दी में दिखाई दें.