SASARAM: सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र के बडकी करपुरवा गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े आपसी रंजिश में जिस लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता सरोज पासवान की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसे वारदात का वीडियो फुटेज सामने आया। जिसमें हत्यारा तथा सरोज पासवान के बीच हाथापाई की तस्वीर सामने आई है।
वीडियों में अपराधी हाथ में चाकू लिए हुए हैं तथा सरोज पासवान उसे रोकने की कोशिश कर रहा है। वहीं इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली है। गांव में तनाव को देखते हुए एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है। परिजन कल हुई वारदात के बाद भी दाह संस्कार नहीं कर रहे थे तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे हालांकि काफी समझाने बुझाने के बाद शव का दाह संस्कार के लिए राजी हुए हैं।
गांव में ही एलजेपी कार्यकर्ता सरोज पासवान के शव का दाह संस्कार किया जा रहा है। दरिगांव थानेदार कपिलदेव ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। वारदात के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। बता दें की बड़की करपुरवा में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वारदात के बाद परिजनो में काफी मायूसी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी और लोजपा कार्यकर्ताओं की हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई।