बिहार : हाथ में सिंदूर लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई गर्लफ्रेंड, बोली..बस बहुत हो गया..अब कर लो शादी

बिहार : हाथ में सिंदूर लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई गर्लफ्रेंड, बोली..बस बहुत हो गया..अब कर लो शादी

BANKA : बांका में एक शादी इन दिनों इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है।यहां एक प्रेमिका शादी करने के लिए अपने प्रेमी के घर अचानक सिंदूर लेकर पहुंच गई। सिंदूर लेकर घर के दरवाजे पर खड़ी प्रेमिका का मान रखते हुए प्रेमी ने उसकी मांग भर दी। दोनों जाति के बंधन को तोड़कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। अब इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


जानकारी के मुताबिक गांव के ही रहने वाले सिंटू कुमार को पड़ोस की किशोरी से प्रेम हो गया। प्यार का सिलसिला आगे बढ़ा तो दोनों चोरी- छिपे मिलने भी लगे। इसी बीच दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक किशोरी के परिजनों को लग गई। दोनों की जाति अलग होने के कारण परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। लड़की के माता-पिता ने उसकी शादी कही और तय कर दी। रविवार को लड़की हाथ में सिंदूर लेकर लड़के के घर पहुंच गई और शादी करने की इच्छा जताई। फिर क्या था सिंटू ने भी अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया।


इधर, सिंटू के माता-पिता बेटा और बहू को खुशी खुशी घर में रख लिया। इस दौरान सिंटू के दोस्तों ने शादी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही लड़की के परिजनों को मिली, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लड़की के परिजन अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए और बेटी की जबरन शादी कराने की बात पुलिस को बताई। फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष के बीच सुलह कराने की कोशिश में जुटी है।