1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 18 Jul 2019 12:04:01 PM IST
- फ़ोटो
DESK: राज्य सरकार ने बालू के बढ़ते कीमतों की शिकायत मिलने के बाद बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य सरकार ने पटना जिले में 3200 रुपये और भोजपुर जिला में 2800 रुपये प्रति सौ सीएफटी की दर से बालू आम लोगों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. जिस पर नजर बनाए रखने के लिए पटना और भोजपुर में दो-दो अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर राज्य में बालू निकालने पर रोक लगी थी, जिसके कारण लगातार बालू की कीमत बढ़ने की शिकायतें भू-तत्व विभाग को मिल रही थीं. पटना में सगुना मोड़ (दानापुर), न्यू बाइपास (70 फुट बाइपास के पास) और एम्स (फुलवारीशरीफ) के पास बालू उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. यहां पर 3200 रुपये प्रति सौ सीएफटी बालू मिलेगा. बालू मिलने में किसी भी तरह की समस्या होने पर पटना में राजन कुमार (7870060992) और अवनीश कुमार (7870060976) पर संपर्क करना होगा.