Operation Sindoor: अब तक 90 से ज्यादा आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना की ट्रेनिंग टीम भी बनी शिकार, बढ़ सकते जहन्नुम जाने वालों के आंकड़े Pakistan air strike : एयर स्ट्राइक की आई तस्वीरें, हॉस्पिटल में मची अफरा तफरी Operation Sindoor: बाज’ बनकर बरसे भारतीय ड्रोन: ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार हुआ 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' का इस्तेमाल,करीब 90 आतंकी ढेर Operation Sindoor: पाक आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद अभी और होगा एक्शन? रद्द की गई कई उड़ानें India Attacked Pakistan: भारत का निशाना बहावलपुर क्यों बना? जैश का गढ़, लश्कर का अड्डा Operation Sindoor: भारत का पाक आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 9 अड्डे तबाह, पाकिस्तान में हड़कंप Opearation sindoor :' न आतंक रहे न अलगावबाद रहे ..' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लालू -तेजस्वी ने दी बधाई, यहां पढ़िए क्या कहा Opearation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को आखिर क्यों चुना गया यह नाम, पढ़िए यह खबर Indian army strike pok : एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, इस जगह शुरू की गोलीबारी; सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब Bihar News: सायरन बजते ही इन जिलों में होगा ब्लैक आउट, इससे पहले जरूर जान लें यह 10 बातें
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 Aug 2024 03:24:14 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू के बवाली विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के ही एक कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ परबत्ता थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है। जेडीयू कार्यकर्ता ने गोपाल मंडल के ऊपर फोन कर धमकाने का आरोप लगाया है। केस दर्ज कराने के बाद पीड़ित होटल संचालक और जेडीयू कार्यकर्ता को हत्या की धमकी मिल रही है।
दरअसल, गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले जेडीयू जदयू नेता नरेश मंडल ने गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने बताया है कि खगड़ा गांव में उनका एक लाइन होटल है। शुक्रवार को जदयू के प्रदेश महासचिव विरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उक्त होटल में एक बैठक हुई थी। इस दौरान विधायक गोपाल मंडल ने एक-दो बार उन्हें फोन किया लेकिन वह कॉल रीसिव नहीं कर सके।
उन्होंने बताया गया है कि रात में जब उन्होंने गोपाल मंडल को कॉल किया तो विधायक भड़क उठे। फोन पर विधायक ने धमकी दी। जाति सूचक गाली देते हुए शिकायतकर्ता के होटल को उजाड़ने की धमकी दी। नरेश मंडल ने आरोप लगाया है कि विधायक ने कहा है कि मेरे दुश्मन सबको बैठाते हो, आते हैं वहीं मार देंगे। शिकायतकर्ता ने कहा है कि मैनें उनके चैलेंज को स्वीकार किया था।
शिकायतकर्ता नरेश मंडल ने अपने आवेदन में लिखा है कि खाना-पीना संपन्न करके वह रात करीब दस बजे अपने होटल के बगल में ही सोने गए। आधी रात को करीब साढ़े 12 बजे चार आदमी पहुंचे और घेरकर दोनाली और राइफल सटा दिया। चारों ने गाली देकर कहा कि गोपाल भैया आ गए हैं। तुम्हारा इतना औकात हो गया कि हमारे गोपाल भैया के आदेश के बाद भी बहस करते हो। इसपर एक बदमाश ने कहा कि साहेब गाड़ी में हैं और बोले हैं कि आज सिर्फ चेतावनी देना है। दबिया हाथ में लिए एक बदमाश ने कहा कि इसका आज गर्दन ही उतार देते हैं।
पीड़ित नरेश मंडल ने आवेदन में जिक्र किया है कि वह बार-बार अपनी जान बचाने के लिए उन लोगों का पैर पकड़कर माफी मांग रहे थे और वे लोग रोड पर खड़े सफारी गाड़ी की ओर देखते हुए कह रहे थे कि एकबार बोलिए ना साहब इसका आज खेल खत्म कर देते हैं। इसपर सफारी गाड़ी से हाथ निकालकर एक आदमी बोला, नहीं आज इसको मारना नहीं है। रंगदारी मांगने का आरोप भी शिकायतकर्ता ने लगाया है। इधर, पुलिस को आवेदन मिलते ही नवगछिया के एसपी पूरण झा ने कहा कि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है लेकिन मामले की जांच की जा रही है।