बिहार: जन्माष्टमी का मेला देखने के बहाने गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया युवक, ग्रामीणों ने इतना पीटा की चली गई जान

बिहार: जन्माष्टमी का मेला देखने के बहाने गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया युवक, ग्रामीणों ने इतना पीटा की चली गई जान

SITAMARHI: सीतामढ़ी में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक को भारी पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। प्रेमिका के घरवालों ने पेड़ से बांधकर युवक को इतना पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


दरअसल, बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान कमलदह वार्ड एक निवासी वीरेंद्र शाह के 19 वर्षीय बेटे सुमित कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, सुमित कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने के बहाने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।


इस बात की भनग प्रेमिका के घर वालों और गांव के लोगों को लग गई। फिर क्या था ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची बथनाहा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


पूरे मामले पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। उन्होंने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है। उधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।