SASARAM : रोहतास की सूर्यपुरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए बदमाश को पुलिस लंबे समय से हत्या, लूट जैसे कई संगीन मामलों में तलाश कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक सूर्यपुरा थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी बदमाश धाम मिश्रा डेवरिया इलाके में आया हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डेवरिया गांव की घेराबंदी कर शातिर धाम मिश्रा को धर-दबोचा। पकड़ा गया कुख्यात बदमाश धाम मिश्रा पर हत्या, लूट जैसे कई संगीत वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। कई मामलों में इसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी हो चुकी है।
बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि रोहतास जिला के कई थानाक्षेत्रों में धाम मिश्रा कई बड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा तथा चार गोली भी बरामद की है। कुख्यात अपराधी धामां मिश्रा और प्रेमचंद्र मिश्रा दिनारा थानाक्षेत्र के मधुकरपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने दावा किया है कि इसकी गिरफ्तारी से इस इलाके में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी।