बिहार: ऑटो को रौंदते हुए घर में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल-बाल बची लोगों की जान

बिहार: ऑटो को रौंदते हुए घर में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल-बाल बची लोगों की जान

BEGUSARAI: बेगूसराय से बलिया की ओर जा रहा तेज रफ्तार हाइवा सड़क किनारे लगे ऑटो को रौंदते हुए एक घर में जा घुसा। इस घटना के बाद मौके पर अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 जहुरी बाजार पोखड़िया के पास की है।


बताया जा रहा है कि ऑटो पर चार की संख्या में यात्री सवार थे, जो तुरंत ऑटो से उतरे थे और पेड़ की छांव में सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहा हाइवा ऑटो को रौंदते हुए एनएच 31 किनारे बने धर्मेंद्र दास के घर की दीवार तोड़ते हुए घर में जा घुसा।


गनीमत की बात रही कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सीएनजी ऑटो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर को तलाश कर रही है।