बिहार: घर में अकेली थी नाबालिग लड़की, बदमाशों ने रेप के बाद कर दी हत्या, बाथरूम से मिला किशोरी का शव

1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sat, 02 Apr 2022 07:33:45 PM IST

बिहार: घर में अकेली थी नाबालिग लड़की, बदमाशों ने रेप के बाद कर दी हत्या, बाथरूम से मिला किशोरी का शव

- फ़ोटो

SITAMARHI : बड़ी खबर सीतामढ़ी स आ रही है, जहां रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल को दहला देने वाली घटना नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां बेखौफ अपराधियों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को बच्ची का शव बाथरूम में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। घटना का बाद मृतक बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया है।


बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के परिवार के सभी सदस्य झंडा मेला देखने के लिए गए थे। इसी दौरान लड़की को घर में अकेला पाकर बदमाशों घर में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। भेद खुलने के डर से अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी और शव को घर के बाथरूम में बंद कर मौके से फरार हो गए।


परिजन जब बाहर से घर लौटे तो लड़की को घर में नहीं पाकर अनहोनी की आशंका से सहम गए। काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव बाथरूम से बरामद किया गया। इधर, परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। 


नाबालिक लड़की की हुई हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पीड़ित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक लड़की के परिजनों ने पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने वारदात में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।