1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Wed, 13 Mar 2024 12:11:08 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला वैशाली से सामने आया है, जहां अपराधियों ने अपने घर के दरवाजे पर बैठे अधेड़ शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना महिसौर थाना क्षेत्र के महिसौर गांव की है।
मृतक की पहचान महिसौर गांव निवासी 60 वर्षीय ईश्वरी सहनी के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात ईश्वरी साहनी अपने दरवाजे में बैठे थे, तभी एक बाइक सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचे और मुंह में पिस्टल सटाकर उन्हें गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। उधर, अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बदमाशों ने गोली क्यों मारी है इसका खुलासा नहीं हो सका है हालांकि पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।