1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Apr 2023 02:54:07 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR: बक्सर में बेखौफ अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त मृतक के साथ उसका 8 साल का बेटा भी सो रहा था लेकिन उसे पिता की हत्या की भनक तक नहीं लगी और रातभर पिता के शव के साथ सोया रहा। परिजनों को शनिवार की सुबह घटना की जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक शख्स हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। घटना सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका पांडेयपुर गांव की है।
मृतक की पहचान रेंका पांडेयपुर गांव निवासी अक्षय पाण्डेय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य सोने के लिए घर के भीतर चले गए थे। मृतक अक्षय पांडेय घर के दरवाजे के पास चटाई बिछाकर अपने आठ साल के बेटे के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान देर रात बदमाश वहां पहुंचे और गला रेतकर अक्षय पांडेय को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान मृतक का बेटा उसके पास गहरी नींद में सोया रहा।
शनिवार की सुबह जब परिवार के लोगों ने घर का दरवाजा खोला तो अक्षय पांडेय का खून से लथपथ शव देखकर उनके पैरों तले से जमीन खीसक गई और परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक शराब के मामले में पकड़ा गया था और हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था।