बिहार: घर के बाहर बुजुर्ग शख्स की बेरहमी से हत्या, जादू-टोना करने के शक में बदमाशों ने ले ली जान

बिहार: घर के बाहर बुजुर्ग शख्स की बेरहमी से हत्या, जादू-टोना करने के शक में बदमाशों ने ले ली जान

BANKA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी हर दिन लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं बावजूद इसके पुलिस अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला बांका से सामने आया है, जहां बदमाशों ने सोमवार को एक बुजुर्ग शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना बेलहार थाना क्षेत्र के झिकुलिया बदला गांव की है।


मृतक की पहचान झिकुलिया बदला गांव निवासी 77 वर्षीय प्रसादी यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही लोगों ने कुछ दिन पहले प्रसादी यादव और उनकी पत्नी के ऊपर डायन का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मारपीट के दौरान मृतक की पत्नी सरला देवी का हाथ टूट गया था। इस हमले में प्रसादी यादव भी बुरी तरह से घायल हो गया था।


मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता और मां कमरे में सो रहे थे और वह अपनी पत्नी के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। सुबह तीन बजे उसके पिता शौच के लिए उठे और घर से बाहर निकले, तभी बदमाशों ने हमला कर दिया और इस हमले में प्रसादी यादव की जान चली गई। मृतक के बेटे ने गांव के ही अशोक यादव और गिरिधारी यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है।


वारदात के बाद से दोनों आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।