बिहार : गला रेते हुए अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी; जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: SONU Updated Sat, 15 Jun 2024 11:59:19 AM IST

बिहार : गला रेते हुए अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी; जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है। ऐसे में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक युवक का शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, इस घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में लग गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट किनारे जख बाबा स्थान से चंपापुल जाने वाले रास्ते में आज अहले सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद अब युवक का शव बरामद किया गया। इसके बाद अब इस मामले की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दी गई है। फिलहाल, इस मामले में की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दी गई है। 


उधर, सूचना के बाद पहुंचे नाथनगर थाना इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भिजवाया। हत्या के उद्भेदन को लेकर एफएसएल और श्वान दस्ता टीम की मदद ली जा रही है।पुलिस की ओर से मृतक के चेहरे को विभिन्न थाना के साथ सोशल मीडिया पर डाला गया है।