JEHANABAD: जहानाबाद साइबर थाने की पुलिस ने दो अंतरजिला एटीएम फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने कई बैंकों के एटीएम, चेकबुक, पासबुक एवं मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।
साइबर थाना के डीएसपी रेणु कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जहानाबाद जिले के काको बाजार के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से इन लोगों ने काको बाजार निवासी अजय कुमार के एटीएम हेराफेरी कर उनके खाते से 47 हजार रुपए निकाल लिया था। जिसके बाद पीड़ित अजय कुमार के द्वारा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
आरोपियों को जिले के बंधुगंज बाजार में एटीएम मशीन के आसपास संदिग्ध हालत में देखा गया, जिसके आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने हिरासत में लेकर इन लोगों से कड़ी पूछताछ की। जिसमें इन लोगों के पास से कई बैंक के एटीएम चेक बुक पासबुक पुलिस ने बरामद किया है।
साथ ही साथ काको बाजार के पंजाब नेशनल बैंक से निकाले गए 47 हजार रुपए में अपनी संलिपिता भी स्वीकार की है। जांच के दौरान पुलिस को इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी मिली है। पुलिस इन लोगों से इनके गिरोह के और बाकी सदस्यों के बारे में पता कर रही है।