बिहार: एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत, नए साल के मौके पर जा रहे थे मंदिर

बिहार: एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत, नए साल के मौके पर जा रहे थे मंदिर

KHAGARIA: बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना बरौनी-सहरसा रेलखंड स्थित धमारा घाट स्टेशन के पास की है। यहां बागमती नदी के ऊपर बने पुल पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दोनों युवकों की मौत हो गई है। साल के पहले दिन हुई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।


बताया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन तीन युवक पूजा करने के लिए मां कात्यायनी मंदिर जा रहे थे। मंदिर जल्दी पहुंचने के लिए तीनों युवक बागमती नदी के ऊपर बने रेल पुल को पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही जानकी एक्सप्रेस दो युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गई जबकि तीसरे युवक ने पुल से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई।


मृतकों की पहचान उसी गांव के हीरा रजक के 16 वर्षीय बेटे नीतीश कुमार और योगी शर्मा के 17 बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है। जबकि मानसी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी मनोज सोनार का 20 वर्षीय बेटा अमन कुमार पुल से नीचे कूदने के कारण घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।