भोला पासवान शास्त्री की बहू आई सामने, बोली..बिरंची पासवान नहीं हैं भतीजा, असली वारिस मैं हूं

भोला पासवान शास्त्री की बहू आई सामने, बोली..बिरंची पासवान नहीं हैं भतीजा, असली वारिस मैं हूं

PURNIA: बिहार के तीन बार सीएम रहे भोला पासवान शास्त्री की बहू अब सामने आई है. उसने खुद को असली वारिस बताया है. सुशीला भारती ने कहा कि जिस बिरंची पासवान को भतीजा बताया जा रहा है वह गलत है. बिरंची का कोई भोला पासवान शास्त्री से रिश्ता रहा ही नहीं. 

उत्तराधिकार पर विवाद

पहले बिरंची पासवान ने भतीजा होने का दावा किया तो सारी सुविधा और सहायता उनको ही मिलने लगी थी. लेकिन अब बिरंची को गलत बताकर खुद को बहू सुशीला भारती बता रही है. लगातार बिरंची का नाम उत्तराधिकारी के तौर पर सामने आने के बाद सुशीला ने ये दावा किया है.  सुशीला ने बताया कि भोला पासवान को कोई पुत्र नहीं था. इसलिए शास्त्री जी की पत्नी देवकी देवी ने बेचन पासवान नाम के एक किशोर को 15 साल की उम्र में गोद लिया था. इस किशोर का नाम था बेचन पासवान. इनकी ही पत्नी मैं सुशीला भारती  हूं. जिसके नाम पूर्णिया का कैलाश भवन भी देवकी देवी ने कर दिया था. 

आरजेडी की नेता हैं सुशीला

सुशीला बताती हैं कि बिरंची पासवान भोला बाबू के कोई रिश्ते में नहीं है. सुशीला ने भोला पासवान शास्त्री को इंदिरा गांधी से मिले स्मृति चिन्ह को भी संभाल रखा है और कहती हैं अगर वो उत्तराधिकारी है तो उसके पास रहना चाहिए. सुशीला बीते लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल की महिला ज़िला अध्यक्ष हैं. जिसके नेता तेजस्वी ने बिरंची को सहायता राशि भिजवाई थी.