बिहार चुनाव की मुश्किलें खत्म नहीं हुईं, आयोग की समीक्षा बैठक में हुई माथापच्ची

बिहार चुनाव की मुश्किलें खत्म नहीं हुईं, आयोग की समीक्षा बैठक में हुई माथापच्ची

PATNA : देश भर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव को भी संपन्न कराना है. बिहार चुनाव और अन्य राज्यों में होनेवाले उपचुनाव को लेकर हुई निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक में माथापच्ची हुई है. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न राज्यों में उपचुनाव कराने के संबंध में आज आयोग की बैठक हुई. इस बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है.


निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट और इनपुट की समीक्षा की. जिसमें कुछ राज्यों में अतिरिक्त सामान्य भारी बारिश और महामारी जैसी अन्य बाधाओं सहित कई कारकों के मद्देनजर उपचुनावों को स्थगित करने की मांग की गई थी.


आयोग ने बताया कि यह मानते हुए कि बिहार के महासभा चुनाव भी 29 नवंबर 2020 से पहले पूरे होने वाले हैं और आवश्यक हैं. आयोग ने सभी 65 उपचुनावों और उसी समय के आसपास बिहार के महासभा चुनाव कराने का निर्णय लिया है. चुनावों को एकसाथ कराने को लेकर कुछ प्रमुख कारणों को बताया गया है. आयोग ने कहा है कि एकसाथ चुनाव कराने में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), कानून-व्यवस्था या अन्य सुरक्षाबलों की आवाजाही में आसानी होगी.


निर्वाचन आयोग ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि बिहार महासभा चुनाव और साथ ही इन उपचुनावों की समय-सारणी की घोषणा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी.