बिहार: एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका

बिहार: एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका

BHAGALPUR: बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिड़ककर एक हीं परिवार के चार लोगों को आग के हवाले कर दिया, जिससे चारों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। गंभीर हालत में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली गांव की है।


इस घटना मे 60 वर्षीय विद्यानंद सिंह और उनकी तीन पोतियां 12 साल की आरती कुमारी, 9 वर्षीय भारती कुमारी और पांच साल की भावना कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई हैं। तीनों लड़कियों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर से बर्न हॉस्पिटल बोकारो रेफर कर दिया गया है, जबकि विद्यानंद सिंह का इलाज मेडिकल कॉलेज भागलपुर में चल रहा है। पीड़ित विद्यानंद सिंह के पुत्र मुकेश सिंह ने बताया कि रात के करीब एक डेढ़ बज रहे थे तभी चार चक्का वाहन और एक मोटरसाइकिल से आठ दस अज्ञात अपराधी आए और दरवाजे पर सो रहे मेरे पिता विद्यानंद सिंह और उनके साथ मेरी तीन बेटियां के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दिया। 


इस दौरान अपराधियों ने 5 से 6 पेट्रोल से भरे बोतल को जमीन पर भी छोड़ दिया था, ताकि पेट्रोल की बोतल ब्लास्ट हो जाए और कोई भी जिंदा नहीं बचे। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी भाग निकले। बच्चों की चिल्लाने की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस सुबह 7 बजे घटनास्थल पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चारों घायलों को भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज मायागंज भेज दिया गया। तीनों लड़कियों को बर्न हॉस्पिटल बोकारो रेफर कर दिया गया, जबकि विद्यानंद सिंह का इलाज मायागंज हॉस्पिटल में चल रहा है।


इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल व्याप्त है जबकि विद्यानंद सिंह के घर में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित विद्यानंद सिंह पंचायत चुनाव में उम्मीदवार रहे हैं और राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि राजनीतिक रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। दुश्मनी की बात तो बताई जा रही है लेकिन घटना का सही कारण क्या है यह परिजन के साथ-साथ पुलिस भी तलाश रही है। नवगछिया एसपी पूरण झा और एसडीपीओ ओम प्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।