ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

बिहार : DSP आवास के पीछे मिला युवक का डेड बॉडी, अब हत्या को दिया जा रहा ये रंग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Feb 2023 11:30:31 AM IST

बिहार : DSP आवास के पीछे मिला युवक का डेड बॉडी, अब हत्या को दिया जा रहा ये रंग

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अपराधी बेखौफ होते दिख रहे हैं। इनके अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है। आलम यह है कि, आम तो आम खास  जगहों पर भी अपराधियों द्वारा अपने काले कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है।  इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना जिले से जुड़ी हुई है, जहां एक युवक का शव को पुलिस महकमें के एक अधिकारी के घर से पास से बरामद किया गया है। जिसके बाद अब यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।  


दरअसल, राजधानी पटना से सटे इलाके फतुहा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित डीएसपी आवास के पीछे और फतुहा थाना से महज 200 गज की दूरी पर  एक 35 वर्षीय शख्स डेड बॉडी बरामद की गई है। इस मृत युवक के बॉडी को देखने के बाद यह लग रहा है कि, इसकी हत्या कर अपराधियों द्वारा इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। युवक का शव देखने से तीन-चार दिन पुराना लग रहा था। उसके पैर घुटने से नीचे जमीन पर रखे थे। 


मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड परिसर में डीएसपी आवास के बेर  का पेड़ है और इसी कारण वहां हररोज छोटे बच्चों का आना- जाना लगा रहता है।  उसी दौरान एक बच्चे की नजर इस डेड बॉडी पर पड़ी और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आस - पास के लोग वहां इकट्ठा हुए और इसकी सुचना नजदीकी थाने को दी गई है। लेकिन, इस घटना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि, जिस जगह से इस युवक का शव मिला है उस जगह प्रखंड के तमाम आला अधिकारी यानी डीएसपी, बीडीओ, पुलिस इंस्पेक्टर का आवास मौजूद है उसके बाबजूद इस घटना को अंजाम दिया गया और इनमें से किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी। 


इधर, इस मृत युवक के पास से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं। शख्स के पैंट में प्राप्त आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड से उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रूप दिघी, फांसी देवा गांव निवासी धरपरु राय के बेटे पुत्र तपन राय के रूप में मानी जा रही है। हालांकि,इस घटना को लेकर फतुहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दस्तावेज और आधार कार्ड से पहचान की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पा रही है। उसमें लगी तस्वीर काफी पुरानी है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पहचान का प्रयास करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल  भेज दिया है। वहीं, इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है कि एसडीपीओ कार्यालय के पीछे और बीडीओ आवास के पास किसने इस घटना को अंजाम दिया है।