Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर
1st Bihar Published by: SONU Updated Thu, 21 Dec 2023 09:57:13 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद जी कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाति हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां नीलगाय को बचाने के क्रम में स्कॉर्पियो के अनियंत्रित हो जाने से स्कॉर्पियो पेड़ में जा टकराई।जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रजौली थाना क्षेत्र के सिरदला-रजौली रोड स्थित बैरिया मोड़ के पास गुरुवार (21 दिसंबर) की सुबह दो स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में तीन दोस्तों की मौत हो गई। इस घटना में दो युवक जख्मी हैं। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे इसी बीच यह घटना हो गई। इस हादसे के बाद दूसरे स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वहीं, इस घटना में मृतकों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी 26 वर्षीय विवेक कुमार, 27 वर्षीय रोशन कुमार और नरौली गांव के 27 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में की गई है। मृतक विवेक कुमार के रिश्ते में लगने वाले चाचा सतीश सिंह ने बताया कि बुधवार को तीनों युवक देर रात अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में रजौली गए थे। बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे।
इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि वाहन चलाते समय सड़क पर अचानक नीलगाय आ गया जिसे बचाने के क्रम में वाहन ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह घटना हुई।मृतक की पहचान नरहट थाना अंतर्गत खनवां गांव निवासी विवेक कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है। जबकि तीसरा युवक सिरदला के नरौली गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है। तीनों दोस्त एक साथ निमंत्रण से लौट रहे थे। उसी क्रम में या घटना हुई है। इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। फिलहाल जख्मी का निजी क्लीनिक में इलाज जारी है जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही तीनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में भेज दिया गया है।
उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इस घटना को लेकर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दो स्कॉर्पियो की टक्कर में तीन लोगों की जान गई है। यह दुर्घटना कैसे हुई इसकी पूरी जांच की जा रही है।