HAJIPUR: वैशाली के बिदुपुर गैंगवार की घटना हुई है, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी है। घायल अपराधी दो महीने पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया है। बिदुपुर में CSP लुट कांड में शामिल था और वह जेल में बंद था। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पर स्थानीय बिदुपुर थाने में कई केस दर्ज है।
गंगा किनारे दियारा इलाके में घटना को अंजाम दिया गया है। युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली निवासी बलिराम राय के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची बिदुपुर थाना की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक घायल बलिराम राय बीते माह हुए सीएसपी लूट कांड में शामिल था। पिछले महीने जेल से छूटकर वह घर आया था। वह अपने घर पर था, तभी सुशील कुमार उसे बाइक पर बैठकर गोपालपुर घाट किनारे ले गया और मोबाइल और रुपए छीनकर गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के आरोपित एवं घायल युवक दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।