बिहार: संदिग्ध हालत में दारोगा की मौत, कमरे में बेहोशी की हालत में मिले; इलाज के दौरान गई जान

बिहार: संदिग्ध हालत में दारोगा की मौत, कमरे में बेहोशी की हालत में मिले; इलाज के दौरान गई जान

SAMASTIPUR: समस्तीपुर के पटोरी थाना में तैनात एक दारोगा की सदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार को दारोगा अपने आवास पर बेहोशी की हालत में मिल थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दारोगा की मौत के बाद जिले के पुलिस महकमें में शोक की लहर है।


दरअसल, सारण के बनियापुर के रहने वाले 55 वर्षीय दारोगा शैलेश कुमार सिंह की कुछ महीने पहले ही समस्तीपुर के पटोरी थाना में पदस्थापित हुए थे। पदस्थापना के बाद से वह थाने के पास ही किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। रविवार की शाम से ही वह अपने कमरे पर थे, किसी का फोन भी रिसीव नहीं कर रहे थे।


फोन रिसीव नहीं होने पर थाने में तैनात कुछ जवान उनके आवास पर पहुंचे तो उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया। आनन-फानन में उन्हें पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हे पटना रेफर कर दिया। पटना के मेदांता अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।