दारोगा परीक्षा के अभ्यर्थी ने किया सुसाइड, ट्रेन से कटकर दी जान

दारोगा परीक्षा के अभ्यर्थी ने किया सुसाइड, ट्रेन से कटकर दी जान

SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां बिहार दारोगा परीक्षा के एक अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली है. अभ्यर्थी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है. युवक के घर में मातम का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना रोहतास के सासाराम इलाके की है. जहां डिहरी रेलवे स्टेशन के पास बिहार दारोगा परीक्षा के एक अभ्यर्थी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक युवक रविवार को आयोजित बिहार दारोगा की परीक्षा में शामिल हुआ था. परिजनों के मुताबिक कई दिनों से लगातार वह परीक्षा की तैयारी में जूता हुआ था. एग्जाम के बाद ही वह घर लौटा और उसके बाद परिजनों को खबर मिली की युवक ने सुसाइड कर लिया है. मृतक की पहचान जिले के नासरीगंज थाना इलाके के महादेवा के रहने वाले आकाश कुमार के रूप में की गई है.


ट्रेन से कटकर आत्महत्या की खबर मिलते ही मृतक के घर में चीख-चीत्कार मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने युवक की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.