बिहार : दादा के श्राद्ध में बार बालाओं से करवाया डांस, अवैध हथियार से की हर्ष फायरिंग

1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Dec 2021 01:00:55 PM IST

बिहार : दादा के श्राद्ध में बार बालाओं से करवाया डांस, अवैध हथियार से की हर्ष फायरिंग

- फ़ोटो

BANKA : वैसे तो शादी समारोहों या बर्थडे पार्टी में बार बालाओं का डांस या हर्ष फायरिंग देखने को मिलता है. लेकिन बिहार के बांका से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही है. यहां पर एक पोते ने हर्ष फायरिंग कर ना केवल अपने दादा की मौत को सेलिब्रेट किया बल्कि बार बालाओं से डांस भी करवाया. बताया जा रहा है कि यह मामला बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र का है.


यहां तेतरिया किशनपुर गांव में दादा की मौत के बाद पोते ने बार बालाओं से डांस करवाया और अपने हाथों में बंदूक लेकर फायरिंग भी किया. आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दादा के श्राद्धकर्म में फायरिंग करने वाले युवकों के नाम राजेश यादव और मिथिलेश यादव बताया जा रहा है.


घटना के संबंध में एसपी ने कहा कि हमें आर्केस्ट्रा में डांस की बात पता चली थी. वीडियो को ध्यान से देखने पर अवैध हथियार से फायरिंग करने की बात सामने आई है. एसपी ने बताया कि आरोपी राजेश और मिथिलेश कुख्यात अपराधी हैं. उनपर आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को महीनों से उनकी तलाश थी. बताया जा रहा है कि दोनों कई बार जेल जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि राजेश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.