बिहार : करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार : करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

SUPAUL : सुपौल जिले में करंट लगने से दो अलग-अलग जगहों पर 3 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सुपौल सदर प्रखंड के बसबिट्टी गांव की हैं, जहां घर निर्माण कार्य के दौरान दो लोग बिजली के चपेट में आ गये. घटना में दोनों की मौत हो गई, वहीं, दूसरी घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड नम्बर 12 की है, जहां खेत में बकरी चराने के दौरान एक व्यक्ति को करंट लगने से मौत हो गई.


जानकारी के मुताबिक, सुपौल सदर प्रखंड के बसबिट्टी गांव की है, जहां घर का निर्माण कार्य किया जा रहा था. इस दौरान 55 वर्षीय सकलदेव शर्मा मिस्त्री का काम कर रहा था. इसी बीच अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से सकलदेव शर्मा को करंट लग गया. घटना के बाद वहां मौजूद एक अन्य युवक उन्हें बचने गया और वह भी करंट के चपेट में आ गया. मंजूद की पहचान 30 वर्षीय प्रभु मण्डल वार्ड नम्बर 05 निवासी के रूप में हुई है.


स्थानीय लोगों में आनन-फानन में दोनों युवक को सुपौल सदर अस्पताल ले गया, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ दुर्गेश ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दोनों मृतक के परिवार सहित गाँव के लोगों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है.


वहीं, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड नम्बर 12 की है, जहां खेत में बकरी चराने के दौरान 40 वर्षीय अरविंद कुमार मोटर के नंगे तार की चपेट में आ गये. करंट लगने से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद उन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.