SAHARSA: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हिन्दूपुर गांव स्थित एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप और गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार की देर शाम सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को यह सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हिंदुपुर गांव के वार्ड संख्या 8 स्थित एक घर से भारी मात्रा में गांजा और प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की खरीद बिक्री की जा रही है।
सूचना का सत्यापन करते हुए थानाध्यक्ष ने थाने में पदस्थापित दारोगा बालदेव राम, नरेंद्र कुमार सिंह को छापेमारी करने का निर्देश दिया। जब पुलिस की टीम तस्कर के घर पहुंची तो गाड़ी देखकर एक तस्कर भागने लगा। जिसके बाद भाग रहे तस्कर को वहां मौजूद पुलिस की टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया।
पकड़े गये तस्कर के घर की तलाशी ली गयी तो वहां से 100 एमएल का 492 पीस प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप और ढाई किलो गांजा बरामद किया गया। तस्कर की पहचान हिंदुपुर गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी गोपाल यादव के पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने धंधेबाज को जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।