Bihar Crime News: युवक की हत्या कर शव को पुल से नीचे फेंका, सीमा विवाद में घंटों उलझी रही पुलिस

Bihar Crime News: युवक की हत्या कर शव को पुल से नीचे फेंका, सीमा विवाद में घंटों उलझी रही पुलिस

SASARAM: खबर रोहतास जिला के डेहरी से है, जहां रोहतास तथा औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में बीचो-बीच गेमन पुल के नीचे सोन नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव को लेकर रोहतास तथा औरंगाबाद की पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही।बाद में पुलिस एवं सिविल के अधिकारियों ने तय किया कि इलाका औरंगाबाद जिला के बारुण थाना अंतर्गत आता है। तब जाकर औरंगाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। 


दरअसल, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि रोहतास तथा औरंगाबाद जिला को जोड़ने वाली गैमन पुल के नीचे सोन नदी में झाड़ियां के बीच एक शव पड़ा हुआ है। इसके बाद डेहरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर के बाद औरंगाबाद जिला के बारुण थाना की भी पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन दोनों जिलों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई।


बाद में बारुण के सीओ घटनास्थल पर पहुंचे तथा एरिया को की पहचान की। तब जाकर शव को बारुण थाना अपने साथ लेकर पोस्टमार्टम के लिए चली गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि या तो युवक ने पुल से नीचे कूद कर खुदकुशी की होगी या किसी ने उसकी हत्या कर दी है। हत्या या आत्महत्या को लेकर भी पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता रही है।