BUXAR: बक्सर के सिमरी थाना में पुलिस की कस्टडी में युवक की हुई मौत के मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन ले लिया है। इस मामले में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच में थानेदार समेत तीनों जवानों को दोषी पाए जाने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल, युवक के पिता ने शराबी बेटे को पुलिस बुलाकर अरेस्ट करवा दिया था। इसी बीच पिता को खबर मिली कि उनके बेटे की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। युवक हाजत में बंद था और बाद में बेल्ट के सहारे फंदे से झूलता मिला। आनन फानन में पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के परिजनों और रिश्तेदारों ने थाने पर पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। इस मामले में एसपी शुभम आर्य ने जांच के आदेश दिए। शुरुआती जांच में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने थानेदार प्रफुल कुमार, ओडी प्रभारी सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। एसपी के इस एक्शन के बाद थाने के अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।