BETTIAH: खबर बेतिया से है, जहां अज्ञात अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर एक CSP संचालक से एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर में बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा हैं कि मझौलिया थाना अंतर्गत माधोपुर में राजेश राम CSP चलाते हैं। रविवार की रात करीब 8 बजे वह CSP सेंटर बंद कर घर लौट रहे थे, सीएसपी से महज 200 मीटर की दूरी पर दो बदमाशों ने चाकू का भय दिखा कर एक लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। सीएसपी संचालक राजेश राम ने घटना की जानकारी मझौलिया पुलिस को दी हैं।
बेतिया सदर एसडीपीओ 1 विवेक दीप ने बताया कि एसपी के निर्देशा पर एक विशेष टीम का गठन कर अपराधियों को चिन्हित करते हुए छापेमारी की जा रही है। वहीं बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने सीएसपी की जांच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीएसपी संचालक से पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को जरूरी निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट- संतोष कुमार