Bihar Crime News: बिहार के SHO पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश; अदालत ने क्यों अपना लिया सख्त रूख? Bihar Crime News: बिहार के SHO पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश; अदालत ने क्यों अपना लिया सख्त रूख? Jolly LLB 3: विवादों में फंसी 'Jolly LLB 3' , अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट का समन BIHAR NEWS : ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, तीन की गई जान Voter Adhikar Yatra: ललन और सिन्हा के गढ़ में आज राहुल दिखाएंगे अपनी ताकत, इन चीजों पर रहेगी ख़ास नजर Bihar Water Metro: बिहार के लोगों को मिलने जा रही एक और बड़ी सौगात, पटना से इस जगह के लिए जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो Bihar Water Metro: बिहार के लोगों को मिलने जा रही एक और बड़ी सौगात, पटना से इस जगह के लिए जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो TEJPRATAP YADAV : पांच जयचंदों में से एक ने छोड़ा बिहार .., तेजप्रताप ने किसको लेकर किया इशारा Bihar Crime News: प्रेग्नेंट पत्नी ने मायके में कर दिया कौन सा खेल? पति ने उठा लिया खौफनाक कदम Rajballabh Yadav : पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को एक और मामले में बड़ी राहत, जानिए कोर्ट का फैसला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Oct 2024 08:20:35 PM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ: बिहार के किशनगंज में हुस्न के जाल में फंसा कर युवकों को बर्बाद कर देने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. दो लड़कियां सोशल मीडिया से लेकर दूसरे तरीकों से लड़कों को फंसाती थी. उनके जाल में जो फंस गया, वह बर्बाद हो गया. इस गिरोह ने कई युवकों को अपने जाल में फंसाया, अब पुलिस की नींद टूटी तो कार्रवाई हुई है. गिरोह के ठिकाने पर छापेमारी हुई तो पैसे वसूलने का सबूत भी बरामद हो गया.
किशनगंज का सेक्सटॉर्शन गिरोह
किशनगंज पुलिस ने आज उस जगह पर रेड डाली, जहां से सेक्सटॉर्शन का ये रैकेट चल रहा था. किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने मीडिया को बताया कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. ये इसी सेक्सटार्शन गिरोह से जुड़ा था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और कई जगहों पर छापेमारी की गयी. जिले के सिंघिया के उस मकान में रेड की गयी, जहां से रैकेट चलाया जा रहा था.
एटीएम औऱ चेकबुक बरामद
पुलिस ने छापेमारी में उस कमरे से एटीएम और चेकबुक बरामद किया है. पुलिस को मानना है कि इस गिरोह के जाल में फंसे पीड़ितों से पैसे वसूली के लिए एटीएम और चेकबुक लिया गया था. फिलहाल छापेमारी के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घटनास्थल को सील कर दिया गया है. हालांकि इस गैंग के सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े, वे सारे फरार हो गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जेबा-नाजमीन गिरोह
सेक्सटार्शन गिरोह का खुलासा कुछ दिनों पहले हुआ था. दरअसल किशनगंज में एक वीडियो वायरल हुआ था. इससे सेक्शटार्शन गिरोह की करतूत सामने आयी. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस के मुताबिक इस गैंग में दो लड़कियां शामिल हैं जो खुद का नाम जेबा औऱ नाजनीन बताती हैं. वे सोशल मीडिया के साथ दूसरे माध्यमों से लड़कों से दोस्ती करती थी और फिर उन्हें अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी. दोनों लड़कियां अपने शिकार को फंसा कर अपने ही ठिकाने पर बुलाती थीं और उनका वीडियो बना लेती थी. वीडियो बनाने के बाद लड़कियां अपने ही गिरोह के लोगों से उसी ठिकाने पर लड़कों को पकड़वा देती थीं. फिर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसा वसूली का खेल शुरू हो जाता था.
सेक्सटार्शन के एक मामले का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद एक पीडित पुलिस के पास पहुंचा और किशनगंज सदर थाने में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. अपनी शिकायत में पीड़ित ने कुछ लोगों पर जबरन रुपये लेने का भी आरोप लगा था. उसने अपनी शिकायत में कहा कि दो लड़कियों जेबा और नाजमीन के अलावा असगर और अनवर शामिल हैं.