MADHEPURA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सांतवें आसमान पर पहुंच चुका है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इस बार अपराधियों ने मधेपुरा में अपनी उपस्थित दर्ज करायी है। जहां ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
घटना पुरैनी थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान 44 वर्षीय पवन कुमार राय के रूप में हुई है। बदमाशों ने ठेकेदार पर करीब 20 गोलियां चलाई। इस दौरान 6 गोलियां उन्हें लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पवन राय सड़क निर्माण कार्य को देखकर लौट रहे थे तभी दो बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवाया और ठेकेदार को कार से बाहर निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। बदमाशों ने ठेकेदार की हत्या क्यों की इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है।