BIHAR CRIME : खेत देखने जा रहे युवक को 5 गोलियां दाग मार डाला, इलाके में तनाव का माहौल

BIHAR CRIME : खेत देखने जा रहे युवक को 5 गोलियां दाग मार डाला, इलाके में तनाव का माहौल

MADHEPURA : बिहार के मधेपुरा जिले में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुरैनी थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के छब्बू वासा ठाकुरबारी समीप बुधवार की सुबह करीब छह बजे बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से जख्मी युवक को सीएचसी पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना की खबर फैलते ही सीएचसी में लोगों की भीड़ लग गई। मृतक की पहचान छब्बू वासा निवासी मनदेसरी यादव के पुत्र विकास कुमार( 32) के रूप में की गई है। युवक को पांच गोली मारने की बात कही जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक खेत देखने के लिए गया था। इस दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।


खबर अपडेट हो रही है ...