ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Tourism: बिहार के इस पर्यटन स्थल को मिलेगा नया लुक, खर्च किए जाएंगे ₹5 करोड़ Life Style: चिड़ियाघरों में फैला बर्ड फ्लू, क्या इंसानों को भी है खतरा? जानें... पूरी डिटेल Katihar News: बिहार में NH 31 पर हाइवा से ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत, हादसे में युवक की मौत; दो लोग घायल बिहार में आसमानी आफत: ठनका गिरने से देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत, पांच झुलसीं बिहार में आसमानी आफत: ठनका गिरने से देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत, पांच झुलसीं Bihar News: विश्वास और विकास के 10 साल, समाज निर्माण की भी कहानी है पनोरमा ग्रुप Voter Adhikar Yatra: राहुल -तेजस्वी पहुंचे गांधी मैदान, पटना में विपक्ष की ताकत का प्रदर्शन; वोटर अधिकार यात्रा का समापन PRATYAYA AMRIT : बिहार के नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात, घाटे में चल रहे विभाग की बदल दी किस्मत Bihar News: प्रशांत किशोर को जेल भिजवाकर ही रहूंगा, भाजपा सांसद ने भेजा नोटिस...15 दिनों की दी मोहलत, क्या है पूरा मामला जानें... Bihar News: करंट लगने से महिला की मौत, हादसे से इलाके में पसरा मामत

बिहार में फिर मिले 1385 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 21558

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jul 2020 01:24:03 PM IST

बिहार में फिर मिले 1385 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 21558

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1385 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21558 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 1385 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21558 हो गई है. विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों से ये नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया की पटना जिले से 378, अरवल से 15, औरंगाबाद से 2, बांका से 15, बेगूसराय से 36, भागलपुर से 55, भोजपुर से 54, बक्सर से 22, दरभंगा से 22, पूर्वी चंपारण से 37, गया से 42, गोपालगंज से 18, जमुई से 59, जहानाबाद से 23, कैमूर से 7, कटिहार से 8, खगड़िया से 21, किशनगंज से 14, लखीसराय से 45, मधेपुरा से 14, मुंगेर से 33, मुजफ्फरपुर से 68, नालंदा से 93, नवादा से 15, पूर्णिया से 24, रोहतास से 6, सहरसा से 7, समस्तीपुर से 31, सारण से 38, शेखपुरा से 15, शिवहर से 5, सीवान से 63, सुपौल से 16, वैशाली से 30 और पश्चिमी चंपारण से 53 नए मामले सामने आये हैं. राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला एक व्यक्ति पटना में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 



पिछले 24 घंटे में 14 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी की गई है, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 14 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक 157 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. फिलहाल सूबे में मरने वालों का औसत 0.77 %  है. अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी.


इस हफ्ते 35 लोगों की मौत
इस हफ्ते बिहार में 35 लोगों की मौत हो गई है. 6 जुलाई को 7, 7 जुलाई को 1, 8 जुलाई को 2, 9 जुलाई को 9, 10 जुलाई को 2, 11 जुलाई को 7 और 12 जुलाई को 7 लोगों की मौत रिकार्ड की गई है. यानी कि कुल मिलकर इस हफ्ते 35 लोगों की मौत हो गई. लिहाजा औसतन हर रोज हमारे यहां 5 लोगों की जाना जा रही है.


बिहार में अब तक 157 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 157 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 23 लोगों की मौत हुई है. भागलपुर में 13, गया में 9 और दरभंगा में 10 लोगों की मौत हुई है. बेगूसराय, नालंदा, समस्तीपुर में 7 मरीजों की जान गई है. मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण और सीवान  6-6 लोगों की मौत हुई है. मुंगेर, पश्चिमी चंपारण और जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है.


इसके आलावा भोजपुर, खगड़िया, नवादा और वैशाली  में 4-4 लोगों ने दम तोड़ा है. जहानाबाद, कैमूर, सीतामढ़ी और में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज और मधुबनी में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अरवल, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.


सूबे में 13533 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक राज्य में अबतक 13533 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में ठीक होने वाले मरीजों का औसत 67.08% हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 514 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.